उप्र : बांदा में किसान की ठंड लगने से मृत्यु

उत्तर प्रदेश के बांदा के मटौन्ध क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की मृत्यु शनिवार को अपरान्ह ठंड लगने से हो गई;

Update: 2018-12-15 23:50 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा के मटौन्ध क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की मृत्यु शनिवार को अपरान्ह ठंड लगने से हो गई।

पुलिस ने बताया कि मटौन्ध कस्बा निवासी समरजीत (55 ) कुल तीन बीघे का काश्तकार था। वह भोर में अपनी खेती की रखवाली करने खेत गया था। खेती की रखवाली करते समय उसे ठंड लग गई । परिजनों ने उसे तत्काल बाँदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार को अपराहन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News