उप्र : कानपुर के लापता भाजपा नेता का शव बरामद

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के भरसा गांव के मोड़ के पास खंती में कानपुर के लापता भाजपा नेता का शव पुलिस ने गुरुवार की शाम बरामद किया;

Update: 2019-11-29 22:12 GMT

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के भरसा गांव के मोड़ के पास खंती में कानपुर के लापता भाजपा नेता का शव पुलिस ने गुरुवार की शाम बरामद किया। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) ने कपिलदेव मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र असवार मऊ गांव निवासी स्थानीय भाजपा नेता कमलेश निषाद (35) का शव गुरुवार शाम चांदपुर थाना के भरसा गांव के मोड़ के पास से गुरुवार की शाम उनकी दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल के नीचे दबा सड़े हालत में मिला है।

कानपुर पुलिस के अनुसार, वह पिछले छह दिनों से लापता थे और चांदपुर शादी समारोह शामिल होने को कह कर घर से निकले थे।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया सड़क हादसे में मौत होना प्रतीत होता है, लेकिन मृतक की पत्नी मीना ने हत्या की आशंका जताई है। सीओ ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News