उप्र : हमीरपुर युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर में ट्रेन से कटकर आज एक युवक की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-01 22:16 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर में ट्रेन से कटकर आज एक युवक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्यसरा गांव निवासी श्याम सुन्दर(18) अपनी बुआ के पास फतेहपुर के बकेवर गांव से इंटरसिटी ट्रेन से वापस लौट रहा था।
यमुना साउथ बैंक रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से उतरते समय वह ट्रेन से गिर गया जिससे पटरी के नीचे आने से उसकी कटकर मृत्यु हो गयी।