उप्र : मुख्यमंत्री योगी ने उन्नाव के डीएम को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय को निलंबित कर दिया;

Update: 2020-02-23 02:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय को निलंबित कर दिया। पांडेय पर कम्पोजिट स्कूल ग्रांट के क्रियान्वयन व उपभोग में अनियमितता का आरोप है। उन्नाव के जिलाधिकारी ने कम्पोजिट स्कूल ग्रांट के लिए प्रेषित धनराशि के संबंध में त्रुटिपूर्ण निर्णय लेकर कार्य करते हुए कम्पोजिट स्कूल ग्रांट के कियान्वयन व उपभोग में अनियमितता की है, यह पुष्टि लखनऊ के मंडलायुक्त की जांच से हुई। जांच में पांडेय को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। उन्हें निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1969 के नियम-8 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही की गई है।

पिछले ढाई साल में योगी सरकार ने अलग-अलग विभागों के 250 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर कर चुकी है। इन दो वर्षो में योगी सरकार ने 500 से ज्यादा अफसरों व कर्मचारियों को निलंबन और डिमोशन जैसे दंड भी दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News