यूपी: केंद्र ने हवाई अड्डों के निर्माण के लिये मांगी जमीन

 उत्तर प्रदेश में हवाई सेवा को और विकसित करने के लिये सेन्ट्रल एयरपोर्ट अथारिटी ने राज्य सरकार से नि:शुल्क जमीन उलब्ध कराने के लिये कहा है।

Update: 2018-01-02 11:48 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हवाई सेवा को और विकसित करने के लिये सेन्ट्रल एयरपोर्ट अथारिटी ने राज्य सरकार से नि:शुल्क जमीन उलब्ध कराने के लिये कहा है।

राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने आज यहां यह जानकारी दी। नंदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 18 मंडल हैं। लखनऊ और वाराणसी से बेहतर विमान सेवा है, अन्य 16 मंडलीय मुख्यालयों से इस सेवा को शुरु कराने की जरुरत है।

उन्होंने बताया कि जहां बुनियादी आवश्यकताएं होंगीं वहां से विमान सेवा शुरु कराने की पूरी कोशिश की जायेगी। केन्द्र से मिले पत्र पर अमल शुरु कर दिया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारियों से संम्पर्क साधा जा रहा है। उनका कहना था कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर विमान सेवा उपलब्ध कराना चाहती है।

Tags:    

Similar News