उप्र : अवैध बालू खनन के लिए 4 के खिलाफ मुकदमा

उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर केन नदी की प्रतिबंधित गंछा बालू खदान में अवैध तरीके से खनन करते पाए गए 4 माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेसीबी मशीन और 6 ट्रैक्टर जब्त किए;

Update: 2019-08-03 22:59 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर केन नदी की प्रतिबंधित गंछा बालू खदान में शुक्रवार रात अवैध तरीके से खनन करते पाए गए चार माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। जिलाधिकारी हीरालाल ने शनिवार को बताया, "उपजिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी और खनिज अधिकारी राजेश सिंह ने शुकवार रात गिरवां गांव निवासी बालू माफिया कमलेश, बबलू, राजू और रोहित को प्रतिबंध के बावजूद केन नदी की गंछा बालू खदान में अवैध तरीके से बालू का खनन करते पाया। ये लोग एक जेसीबी मशीन के जरिये खनन कर छह ट्रैक्टरों में भर कर बालू ले जा रहे थे।"

जिलाधिकारी ने बताया, "सभी के खिलाफ अवैध बालू खनन का मुकदमा दर्ज करवा कर जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए हैं।"

जिलाधिकारी ने बताया, "मौके पर 513 घनमीटर अवैध बालू डंप पाई गई है, जिसकी रॉयल्टी चार लाख रुपये है। बालू को भी जब्त किया गया है।"

Full View

Tags:    

Similar News