उप्र : शराब के खिलाफ चला अभियान, 9 महिलाओं समेत 20 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की सोनभद्र पुलिस ने मादक पदार्थों एवं अवैध रुप से शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-09-01 22:11 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की सोनभद्र पुलिस ने मादक पदार्थों एवं अवैध रुप से शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार को नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की पांच टीमों ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके 87 ग्राम हेरोइन के के अलावा करीब डेढ़ सौ लीटर शराब बरामद की। मौके से शराब बनाने की सामग्री और उसके उपकरणों को नष्ट किया। इस धंधे में लिप्त नौ महिलाओं सहित 20 को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। 

उन्होंने बताया कि इस धंधे में लिप्त नौ महिलाओं सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News