यूपी : कारोबारी युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में कासगंज के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने सरेशाम एक मोटरसाइकिल सवार कारोबारी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2018-08-09 11:17 GMT

कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने सरेशाम एक मोटरसाइकिल सवार कारोबारी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । 

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के अनुसार लक्ष्मीगंज निवासी कारोबारी बसंत लाल जैन का 29 वर्षीय पुत्र प्रतीक जैन उर्फ बॉबी बुधवार शाम मोटरसाइकिल पर अपने साथी सचिन सिन्हा और गुड्डू के साथ सहावर गेट रामवली कॉलोनी की ओर जा रहा था।

इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी । गंभीर हालत में प्रतीक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रतीक अपने भाईयों के साथ नदरई गेट पर रेडीमेड का कारोबार करता था। घटना से शहर के कारोबारियों में आक्रोष व्याप्त है।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी आरपी सिंह और श्री मीणा कोतवाली पहुंचे और हत्या के बारे में विस्तार से जानकारी की। दोनों अधिकारियों ने प्रतीक के भाई सनी जैन और उसके साथ गये युवकों से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है। 
श्री मीणा ने दावा किया कि पुलिस जल्द ही हत्यारों काे गिरफ्तार कर लेगी । 

Tags:    

Similar News