उप्र : बुलंदशहर पुलिस ने किया लुटेरे गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर जिला पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरजिला लुटेरे गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लाखों रुपए मूल्य के गीजर एवं कूलर किट बरामद किया;
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर जिला पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरजिला लुटेरे गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लाखों रुपए मूल्य के गीजर एवं कूलर किट बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने आज यहां बताया कि गत 31 अक्टूबर की रात को खुर्जा देहात इलाके में हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने होटल के समीप एक ट्रक को रूकवाकर चालक को नशीला पदार्थ खिला दिया और माल समेत ट्रक को लूटकर ले गए थे। बाद में यह ट्रक बागपत जिले के बलेनी क्षेत्र से बरामद कर मोहसिन और अमीर आलम नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्य कार से हाईवे पर बिचैला पुल के पास से होकर गुजरेंगे। सूचना पर अपराध शाखा और खुर्जा देहात पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों मोबिन, फिरोज और अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबिन मुजफ्फरनगर, फिरोज और अलीमुद्दीन मेरठ जिले के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से दो तमंचे,चाकू आदि बरामद किए गये। उन्होंने बताया बरामद कार भी चोरी की है। पकड़े गये लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के 158 गीजर और कूलर की मोटर किट से भरे चार कार्टून बरामद किए हैं। मोबिन और अलीमुद्दीन के खिलाफ बुलन्दशहर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली मेरठ आदि जिलों में लूट जैसे संगीन वारदातों में मुकदमे दर्ज हैं।