यूपी: बस पुल तोड़कर नदी में गिरी, ड्राईवर की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा में राज्य परिवहन निगम की बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए केन नदी में जा गिरी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-11 11:47 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में राज्य परिवहन निगम की बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए केन नदी में जा गिरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि पूर्वान्ह करीब नौ बजे बस बांदा से चित्रकूट की ओर जा रही थी कि घने कोहरे के कारण पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में गिर गयी।
इस हादसे में बस चालक की मृत्यु हो गयी जबकि छह घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये हैं। बचाव एवं राहत कार्य जारी है।शालिनी के मुताबिक बस में चालक समेत कुल सात लोग ही थे।