यूपी में भाजपा सांसद बन फर्जी फोन करने पर 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-08 10:53 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को भाजपा का वरिष्ठ सांसद संजीव बालियान बताकर अधिकारियों को धमकी भरे फोन करते थे।
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) के.पी सिंह ने बताया कि बागपत के राठौड़ा गांव के रहने वाले ये दोनों आरोपी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.पी. गोयल सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को टेलीफोन कर खुद को बालियान बताते थे।
बालियान द्वारा यह कहने पर कि उन्होंने कभी अधिकारियों को फोन नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।