उप्र भाजपा विधायक ने ममता को चिदंबरम जैसे हश्र की चेतावनी दी

उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी दी;

Update: 2019-09-16 13:17 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने खुद में सुधार नहीं किया तो उनका हश्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम जैसा होगा।

बलिया में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "उन्हें विदेशी ताकतों के इशारे पर राजनीति करना बंद कर देना चाहिए और अपने बयानों के सुर और तेवर बदलने चाहिए वरना उनका भी हश्र चिदंबरम जैसा होगा।"

उन्होंने कहा कि बनर्जी को पता होना चाहिए कि उनके बुरे दिन आ रहे हैं और उन्हें अब खुद में बदलाव व सुधार करना चाहिए।

सुरेंद्र सिंह ने कहा, "जिस तरह से वह बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए बोल रही है, बेहतर होगा कि वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी किस्मत आजमाए। वह निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल में सत्ता खोने जा रही हैं क्योंकि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ वहां भगवान राम और हनुमान की भूमिका निभाने के लिए पहुंच गए हैं।"

सिंह ने अतीत में भी विवादास्पद बयान दिए हैं। एक बयान में उन्होंने कहा था कि कई पत्नियों वाले मुस्लिम पुरुषों में जानवरों जैसी प्रवृत्ति होती है।

वह इससे पहले पत्रकारों को 'दलाल' और डॉक्टरों को 'राक्षस' करार दे चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News