यूपी: बुलंदशहर केमिकल फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका 4 लोगों की मौत
यूपी के बुलंदशहर में एक अवैध केमिकल फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई;
- सुरेंद्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। बुलन्दशहर में तेज धमाका, धमाके में चार लोगों की गई जान। केमिकल बनाने की फैक्ट्री में तेज धमाका, कई किलोमीटर तक गई तेज धमाके की आवाज।
आसपास मकानों के खिड़की दरवाजे टूटे, मृतकों के शवों के चीथड़े उड़े। दूर दूर तक गिरे डेड बाड के पार्ट।
तहसील सदर छेत्र के अंतर्गत गांव ढकौली में दक्ष गार्डन में पीछे की तरफ खेत के बीच में एक भवन ब्लास्ट होने की सूचना पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
ब्लास्ट होने से भवन जमींदोज हो गया जिसमें 04 लोगों की मृत्यु होना प्रकाश में आने पर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, फायर की टीम मौके पर मौजूद है, राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। फोरेंसिक जांच टीम द्वारा भी घटना के साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है।