उप्र : सम्भल में ट्रेन से कटकर 6 गायों की मौत

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में ट्रेन की चपेट में आने से छह गाय कट गई जबकि एक घायल हो गई;

Update: 2019-07-07 23:15 GMT

सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में ट्रेन की चपेट में आने से छह गाय कट गई जबकि एक घायल हो गई। रेलवे पुलिस के अनुसार कैल गांव के पास रेल लाइन पर रविवार सुबह सात गायें ट्रेन की चपेट में आ गईं जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गाय के अंग कट गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गायों के शवों को जेसीवी से खुदाई कराकर गड्डे में दबबा दिया।

उन्होंने बताया कि सुबह खेतों पर कार्य करने के लिए जा रहे ग्रामीणों ने कटी हुई गायों को देखा और पुलिस सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पर कटी गायों को दफानया जबकि एक घायल गाय को पशु अस्पताल भिजवाया।

इस बीच कैल गांव के एक किसान ने बताया कि जंगल में दो सो से अधिक आवारा गायें घूमती हैं। गांव में अभी तक गऊशाला की व्यवस्था नहीं की गई है। आवारा गायों के सड़कों पर आने से हादसे की आशंका रहती है।

Full View

Tags:    

Similar News