उप्र : अनुप्रिया पटेल ने उत्सव भवन का शिलान्यास किया
विकास खंड राजगढ़ के गांव कोदवारी, नुनौटी में रविवार को संसदीय निधि योजना के तहत बनने वाले महारानी दुर्गावती उत्सव भवन का शिलान्यास मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया;
राजगढ़ (मिर्जापुर)। विकास खंड राजगढ़ के गांव कोदवारी, नुनौटी में रविवार को संसदीय निधि योजना के तहत बनने वाले महारानी दुर्गावती उत्सव भवन का शिलान्यास मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।
केंद्रीय मंत्री ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकार की सोच है कि सबका साथ सबका विकास हो। इसी सोच के साथ सरकार योजना बनाकर विकास कार्यो को अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।
अनुप्रिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही योजना से गांव की तस्वीर बदलेगी। गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। मंत्री ने कहा कि गोंड समाज के लिए उत्सव भवन का निर्माण 32 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।