यूपी : एम्बुलेंस ने टैंकर में मारी टक्कर, दो की मौत
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक टैंकर को एम्बुलेस द्वारा टक्कर मार देने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-17 11:54 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक टैंकर को एम्बुलेस द्वारा टक्कर मार देने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मौजमपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात बरेली की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने आगे जा रहे टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में मौजमपुर निवासी गंगासहाय (30) तथा कांट क्षेत्र के जमौर गांव निवासी सन्तोष (21) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।