यूपी :नहर में वृद्ध महिला का शव बरामद
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक नहर में वृद्ध महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-01 13:34 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक नहर में वृद्ध महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धौरहरा गांव के समीप सुबह टहलने निकले ग्रामीणो ने घोरावल राजवाहा नहर के पानी में एक महिला का शव देखा। ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की सूचना डायल 100 को दी गयी| सूचना पाकर डायल 100 की पुलिस मौके पर पहुँच गयी तब तक मृत महिला के परिजन भी मौके पर पहुँच चुके थे।
पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला। परिजनों ने शव की शिनाख्त चाड़ी गांव निवासी सुखदेई प्रजापति(80) के रूप में की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।