उप्र : 50 हजार रुपये का इनामी डकैत वीरप्पन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने बुधवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद बबुली कोल गैंग के अंतिम बचे पचास हजार रुपये के इनामी डकैत वीरप्पन उर्फ छोटेलाल कोल को भी गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-10-09 23:14 GMT

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने बुधवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद बबुली कोल गैंग के अंतिम बचे पचास हजार रुपये के इनामी डकैत वीरप्पन उर्फ छोटेलाल कोल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया, "गश्त के दौरान बहिलपुरवा थाना पुलिस से मारोबांध के जंगल में हुई एक मुठभेड़ के बाद बबुली कोल गैंग के इकलौते बचे पचास हजार रुपये के इनामी डकैत वीरप्पन उर्फ छोटेलाल कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक 315 बोर की रायफल और छह जीवित कारतूस बरामद हुए हैं।"

उन्होंने दावा किया कि वीरप्पन बबुली कोल गैंग का अंतिम डकैत बचा था और अब पाठा का जंगल दस्यु विहीन हो गया है।

गौरतलब है कि साढ़े छह लाख रुपये के इनामी डकैत बबुली कोल और उसके साले लवलेश के गैंगवार में मारे जाने के बाद चित्रकूट पुलिस ने यह तीसरा डकैत गिरफ्तार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News