चांदनी चौक में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख; इलाके में मची अफरा-तफरी

दिल्ली के चांदनी चौक की तंग गलियों में शुक्रवार रात अफरातफरी का माहौल था। कुचा रहमान स्थित कपड़ों के शोरूम इंडियन वेल्वेट एजेंसीज में अचानक आग भड़क उठी;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-26 20:21 GMT

आतिशबाज़ी की चिंगारी से फैली लपटें, इलाके में अफरा-तफरी

  • दमकल की पाँच गाड़ियाँ, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
  • पास की इमारत भी आग की चपेट में, बड़ा हादसा टला
  • सालों की मेहनत राख में बदली, पर जान का नुकसान नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक की तंग गलियों में शुक्रवार रात अफरातफरी का माहौल था। कुचा रहमान स्थित कपड़ों के शोरूम इंडियन वेल्वेट एजेंसीज में अचानक आग भड़क उठी। इस शोरूम के मालिक अरुण शाम को दुकान बंद करके घर जा चुके थे, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें सूचना मिली कि चौथी मंज़िल पर बने गोदाम में आग लग गई है।

रात 10 बजकर 39 मिनट पर दमकल विभाग को खबर दी गई। पाँच गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँचीं और करीब दो घंटे तक लगातार मशक्कत के बाद रात 12 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय विधायक इमरान हुसैन भी घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि आग की वजह सामने की बारात में की गई आतिशबाज़ी थी। एक चिंगारी गोदाम तक जा पहुँची और देखते ही देखते लपटें फैल गईं। आग इतनी तेज़ थी कि पास की इमारत भी इसकी चपेट में आ गई।

सबसे बड़ी राहत यही रही कि उस समय शोरूम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। लाखों का सामान तो राख हो गया, लेकिन जान का नुकसान नहीं हुआ। अरुण का दर्द साफ झलक रहा था—सालों की मेहनत से खड़ा किया गया कारोबार कुछ ही घंटों में राख में बदल गया।

Tags:    

Similar News