वसई में इनोवा-बाइक भिड़ंत, आग की लपटों से मचा हड़कंप!

महाराष्ट्र के वसई फाटा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक गंभीर सड़क हादसे के बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इनोवा कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई;

Update: 2025-12-26 17:32 GMT

सातीवली ब्रिज पर हादसा – मिनटों में दोनों वाहन बने आग का गोला

  • फायर ब्रिगेड की फुर्ती से टला बड़ा विस्फोटक हादसा
  • कार और बाइक जलकर राख, लेकिन जान बची – राहत की खबर
  • वसई फाटा हादसे ने सुरक्षा इंतज़ामों पर उठाए सवाल

वसई। महाराष्ट्र के वसई फाटा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक गंभीर सड़क हादसे के बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इनोवा कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई।

यह घटना शाम करीब 6:05 बजे सातीवली ब्रिज पर हुई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए।

सूचना मिलते ही वसई फाटा उप अग्निशमन केंद्र की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। वसई-विरार शहर महानगरपालिका का अग्निशमन वाहन (एमएच48 सीक्यू 3363) शाम 6:05 बजे घटनास्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7:10 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि इनोव्हा कार और बाइक दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

घटना के समय वाहन मालिक मौके पर मौजूद नहीं थे, जिस कारण दोनों वाहनों के नंबरों की जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी। अग्निशमन कर्मियों ने होज पाइप के जरिए लगातार पानी डालकर आग को फैलने से रोका और आसपास के इलाके को सुरक्षित किया।

इस अभियान का नेतृत्व अग्निशमन वर्दी में पुलिस हवलदार रमेश रामचंद्र अमलदार ने किया। वहीं, पुलिस कर्मचारियों रमेश अमलदार, कमलाकर, और सानप ने मौके पर पहुंचकर जले हुए वाहनों को अपने कब्जे में लिया और घटनास्थल की सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने दुर्घटना का पूरा विवरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News