यूपी: क्रेन और कार के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आज क्रेन तथा दो कारों के आपस में टकरा जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।;

Update: 2018-03-18 12:26 GMT

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आज क्रेन तथा दो कारों के आपस में टक्कर जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस के अनुसार सबलिखेड़ा के पास सड़क किनारे एक कार गड्ढे में फंस गई थी। कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन एवं पेट्रोलिंग गाड़ी कर्मियों को लेकर आगरा एक्सप्रेस-वे पर आ रही थी।
इस बीच एक कार की क्रेन से टक्कर हो गई। जब तक लोग संभल पाते, कार में पीछे से आ रही दूसरी कार भी उसमें घुस गई।

इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा पांच लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो अन्य लोगोे ने दम तोड़ दिया। घायलों में दो की हालत अभी भी गंभीर बनी है।

 

Tags:    

Similar News