उप्र : 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों पर मतदान सात चरणों में होगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को पहले चरण से होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली में रविवार को इस बात की जानकारी दी;

Update: 2019-03-10 23:44 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों पर मतदान सात चरणों में होगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को पहले चरण से होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली में रविवार को इस बात की जानकारी दी। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 11 और 18 अप्रैल को क्रमश: पहले और दूसरे चरण में आठ-आठ सीटों पर मतदान होगा।

23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण में 10 सीटों पर, 29 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण में 13 सीटों पर, छह मई को होने वाले पांचवे चरण में 14 सीटों पर और 12 मई को होने वाले छठे चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा। बाकी बची 13 सीटों पर 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होगा।

सभी 80 सीटों पर मतगणना कुल 543 सीटों के साथ 23 मई को होगी।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पास 16वीं लोकसभा में 71 सीटें हैं जबकि उसकी सहयोगी अपना दल (एस) के हिस्से में दो सीटें हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने क्रमश: पांच और दो सीट पर जीत हासिल की थी। बहुजन समाज पार्टी का वर्तमान लोकसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News