उप्र : 7 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश शासन ने वर्ष 2015 व 2016 बैच के सात ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर नियमित तैनाती दे दी है
By : एजेंसी
Update: 2018-12-09 01:10 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने वर्ष 2015 व 2016 बैच के सात ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर नियमित तैनाती दे दी है। गाजियाबाद की एएसपी (प्रशिक्षु) अपर्णा गौतम गाजियाबाद की एएसपी बनाई गई है।
वहीं वाराणसी में तैनात एएसपी (ट्रेनी) कौस्तुभ को एएसपी गौतमबुद्ध नगर, मेरठ के एएसपी (ट्रेनी) अमित कुमार आनंद को एएसपी प्रयागराज, एएसपी (ट्रेनी) मथुरा अतुल शर्मा को एएसपी प्रतापगढ़, एएसपी (ट्रेनी) आगरा इला मारन को एएसपी आजमगढ़, बुलंदशहर के एएसपी (प्रशिक्षु) को एएसपी आगरा और एएसपी (ट्रेनी) गोरखपुर रवींद्र कुमार को एएसपी बुलंदशहर बनाया गया है।