उप्र : शामली की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई;
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया, "कांधला नानू पुरी गेट के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। विस्फोट कैसे हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। एसपी, एसडीएम और दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश देते हुए प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव राहत पहुंचाने के आदेश देने के साथ घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।