उप्र : डकैती का खुलासा 4 लुटेरे गिरफ्तार

त्तर प्रदेश की मथुरा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दिन दहाड़े शहरी क्षेत्र में डकैती डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-11-20 22:34 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दिन दहाड़े शहरी क्षेत्र में डकैती डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके दो साथी फरार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने आज यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस ने डकैती डालने वाले गिरोह के चार सदस्यों शाहरूख ,सरगना सोनू , शाकिर और समीर को पीड़ित इमरान के पड़ोसी शाहरूख के घर से कल रात उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे लूट के माल का बंटवारा करने जा रहे थे जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरों के पास से 25 हजार की नगदी और लाखों के जेवरात आदि बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि गत 31 अक्टूबर की सुबह कोतवाली क्षेत्र में बाग काजियान निवासी आढ़ती इमरान के मकान में उस समय डकैती डाली जब इमरान मंडी में आढ़त में चला था। उन्होंने लूट का पूरा माल निकलवाने के लिए इमरान के बेटे पर पिस्तौल तानकर उसकी मां को धमकी दी थी कि उनके बेटे को गोली से उड़ा दिया जाएगा यदि उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाने की कोशिश की। 

उन्होंने बताया कि भागे हुए अभियुक्तों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार सोनू पर 12 हजार का इनाम है उसकी निशादेही पर गोविन्दनगर क्षेत्र के एक कारखाने से चोरी की गई 14 किलो चांदी की तोड़िया एवं 500 ग्राम चांदी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मुकदमें को डकैती की धाराओं में बदल दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News