यूपी: सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक निजी बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपति और दो बच्चों को रौंद दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-21 10:52 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक निजी बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपति और दो बच्चों को रौंद दिया। चारो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ के पडियाबली गांव के पास सोमवार देर रात यह बड़ा हादसा हुआ। मोटरसाइकिल से घर आ रहे एक ही परिवार के चार लोगों को अलीगढ़ से जा रही निजी बस ने कुचल दिया।
हादसे में मुकेश (37) व उनकी पत्नी मीनू (35) की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे दीपक (8) और यश (3) को साल के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया । चारों उत्सव फॉर्म हाउस पर मौसेरे भाई हरेंद्र की बारात में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त यह हादसा हुआ।