उप्र : बलरामपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की मानें तो हत्या के मामले की जांच की जा रही है;

Update: 2019-02-26 05:20 GMT

लखनऊ/बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की मानें तो हत्या के मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला सका है। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वैड की मदद से सबूत इकट्ठे किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। 

घटना रेहरा बाजार थाना क्षेत्र की है। यहां के गांव जोगियावीर रजक टोला में अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें जगराम (60) पुत्र अयोध्या राजभर, राजू राजभर पुत्र जगराम (25) व गुड़िया उर्फ लाली (24 ) पुत्री जगराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला निर्मला पत्नी राजू राजभर (24) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

घटनास्थल पर एक प्लाटून पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक एस.के. सिंह, सीओ अतरौला मनोज कुमार यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News