उप्र : ट्रैक्टर पलटने से चाचा-भतीजा समेत 3 मरे

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2017-12-06 21:50 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डिडौली क्षेत्र के चौधरपुर के गांव ब्राह्मणों वाली मढ़ैयां निवासी 35 वर्षीय कल्लू अपने भतीजे मोहम्मद रजा (27) के साथ सुबह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भट्ठे से ईंट लेने जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर के सामने अचानक कुत्ता आ गया। इस पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब कर कल्लू और मोहम्मद रजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। मृतक चाचा-भतीजे बताए गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। 

इससे पहले कल देर रात रहरा क्षेत्र के पौरारा गांव निवासी किसान धर्म सिंह(56) ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेत से लौट रहा था। अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में धर्मसिंह की मौके पर मृत्यु हो गई। 

Full View

Tags:    

Similar News