उप्र : जौनपुर गांव के तालाब में डूबने से 3 बच्चो की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में रविवार शाम तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने के कारण मृत्यु हो गई

Update: 2019-07-15 00:51 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में रविवार शाम तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने के कारण मृत्यु हो गई । 

पुलिस सूत्रों के अनुसार तड़सरा गाँव निवासी राजेश बनवासी, बिन्दू बनवासी एवं सुरेश बनवासी के परिजन गाँव में धान की रोपाई करने के लिए गए थे। घर पर सिर्फ बच्चे थे। शाम करीब छह बजे परिजन घर पहुंचे तो राजेश का सात वर्षीय पुत्र सोनू बिन्दू का छह वर्षीय पुत्र आकाश तथा सुरेश का सात साल बेटा शोहित घर पर नही थे। परिजन उनकी खोजबीन करते हुए गाँव में ग्राम समाज की जमीन पर खोदे गये तालाब की तरफ गए। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े रखे मिले। 

उन्होंने बताया कि अनहोनी की आशंका पर तालाब में खोजबीन शुरू की तो तीनों के शव वहा मिले।

Full View

Tags:    

Similar News