उप्र : सरकारी बस व डंपर में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की कबरई कोतवाली क्षेत्र के नहदौरा गांव के पास सोमवार को सरकारी बस और डंपर के बीच हुई भीषण भिड़ंत में एक महिला और डंपर चालक की मौत हो गई है;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की कबरई कोतवाली क्षेत्र के नहदौरा गांव के पास सोमवार को सरकारी बस और डंपर के बीच हुई भीषण भिड़ंत में एक महिला और डंपर चालक की मौत हो गई है तथा छह अन्य घायल हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह उस समय हुई, जब राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस नहदौरा गांव के पास सवारियां उतार रही थीं। उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आए एक डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।
एएसपी ने बताया कि इस हादसे में बस से उतर रही महिला रामबाई (49) और डंपर चालक वीरू (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक शकील खान, सवारी धीरेंद्र, मुन्ना, रामप्रकाश, सोनम और राजभइया गंभीर रूप से घसिल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक मुकदमा कबरई कोतवाली में दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।