उप्र : 20 लाख रुपये मूल्य की नेपाली चरस के साथ 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने एक किलोग्राम नेपाली चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है;
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने एक किलोग्राम नेपाली चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी जुगुल किशोर ने बुधवार को बताया, "नानपारा कोतवाली पुलिस को मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि कुछ तस्कर जुबलीगंज की ओर से मादक पदार्थ लेकर निकलने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने नानपारा कस्बे के जुबलीगंज श्याम बिहारी बाग के पास घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो दोनों के पास से पांच-पांच सौ ग्राम नेपाली चरस बरामद हुई।"
एसपी ने बताया कि दोनों तस्करों की पहचान इस्माइल और मनीराम के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।