उप्र : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 19.59 लाख रुपये मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 22 से 25 नवंबर तक संपन्न हुए 36वें रामायण मेला के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 19.59 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है;

Update: 2017-12-26 22:46 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 22 से 25 नवंबर तक संपन्न हुए 36वें रामायण मेला के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 19.59 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

उप्र संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, चार दिवसीय रामकथा पार्क , अयोध्या में आयोजित हुए 36वें रामायण मेला के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम पर संस्कृति निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव पर 7.92 लाख रुपये तथा अयोध्या शोध संस्थान के संगत मद से 11.67 लाख रुपये अर्थात कुल 19.59 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

Full View

Tags:    

Similar News