यूपी: गोंडा के डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 17 लोग घायल, 2 की मौत

यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर पौने तीन बजे के करीब एक रेल अचानक पटरी से उतरी। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी;

Update: 2024-07-18 16:25 GMT

यूपी।यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर पौने तीन बजे के करीब एक रेल अचानक पटरी से उतरी। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। सूचना मिलते ही सभी अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस दर्दनाक हादसे में अभी तक17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे में दो की मौत बताई जा रही है।

सीएम योगी ने भी दुर्घटनास्थल पर जाकर मामले का संज्ञान लिया

बताया जा रहा है कि इस रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गईं है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और डीरेल हुए डिब्बों को पटरी से हटवाया। 

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की वजह से 11 ट्रेनों का रूट बदला जा चूका है साथ ही दो ट्रेन कैंसिल भी हो चुकी हैं।

 Full View

Tags:    

Similar News