उप्र : अब विधवा पुनर्विवाह के लिए मिलेंगे 11 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश में अब विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह के लिए प्रदेश सरकार पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये देगी;

Update: 2018-11-27 23:51 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अब विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह के लिए प्रदेश सरकार पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये देगी। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग के अधीन संचालित विधवा पुनर्विवाह योजनांतर्गत शासनादेश के अनुरूप यदि कोई व्यक्ति विधवा से रीति-रिवाज के अनुसार शादी करता है और शादी के एक वर्ष के अंदर कार्यालय में आवेदनपत्र जमा कर दिया हो व विधवा की उम्र 35 वर्ष से कम हो और दंपति आयकर दाता न हो तो उसे पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये दिए जाएंगे।

इस योजना के तहत जो विधवा निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही हो, उसकी बेटी की शादी के लिए 10 हजार रुपये अनुदान दिए जाएंगे। इन दोनों योजनाओं के पात्र व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर कक्ष संख्या 37, कलेक्ट्रेट से किसी कार्यालय दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News