उप्र : अनियंत्रित लोडर ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालु घायल

 उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने पर श्रद्धालुओं से भरा लोडर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया;

Update: 2020-02-22 11:36 GMT

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने पर श्रद्धालुओं से भरा लोडर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए।

ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप यादव ने आज बताया, "मलवां थाना के तारापुर असवार गांव के श्रद्धालु यहां थव ईश्वर मंदिर में शुक्रवार सुबह एक लोडर ट्रक में सवार होकर दर्शन करने आए थे, दोपहर को वापस लौटते समय एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार दस श्रद्धालु दबकर घायल हो गए हैं।"

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिएजिले की सरकारी अस्पताल भेजा है, इनमें विपिन, विवेक, महेश और नीरज की हालत ज्यादा चिंताजनक है।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News