यूपी में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर सीज, संचालक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मुस्करा क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर को सीजकर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-28 13:58 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मुस्करा क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर को सीज कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
दवा निरीक्षक श्रीमती रेखा सचान ने आज यहां बताया कि मुस्करा कस्बे में स्थित पायल मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का नवीनीकरण जनवरी माह में होना था, लेकिन स्टोर संचालक विहूनीखुर्द निवासी संजय कुमार बिना नवीनीकरण कराये दवाओं की बिक्री कर रहा था।
कल रात मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दुकान सीज कर दी गयी। उन्होंने बताया कि संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। दवा निरीक्षक ने बताया कि अन्य मेडिकल स्टोरों की भी जांच की जा रही है।