उन्नाव बलात्कार पीड़िता को मिली एम्स से छुट्टी
उन्नाव बलात्कार पीड़िता को इलाज के बाद अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान(एम्स) से छुट्टी दे दी गयी है और पीड़िता एवं उसका परिवार फिलहाल दिल्ली में ही रहेगा;
नई दिल्ली। उन्नाव बलात्कार पीड़िता को इलाज के बाद अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान(एम्स) से छुट्टी दे दी गयी है और पीड़िता एवं उसका परिवार फिलहाल दिल्ली में ही रहेगा।
पीड़िता को मंगलवार को एम्स से डिस्चार्ज किया गया। तीस हजारी अदालत ने पीड़िता के परिवार को दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए हैं । अदालत के निर्देश को देखते हुए पीड़िता परिवार के साथ अगले एक सप्ताह तक एम्स के जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर के हास्टल में रहेगी ।
हास्टल में पीड़िता के साथ उसकी मां, दो बहनें और भाई भी रहेंगे। पीड़िता के परिवार वालों ने अदालत से गुहार लगाई थी कि गांव में उनकी जान को खतरा है तथा सुरक्षा के मद्देनजर वह दिल्ली में ही रहना चाहते हैं । अदालत ने पीड़िता के परिवार के अनुरोध पर उन्हें दिल्ली में रहने का निर्देश दिया । मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।
उन्नाव जिले की बांगरपुर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस मामले में मुख्य आरोपी हैं । सेंगर पर आरोप है कि पीड़िता जब नाबालिग थी उस समय उसके साथ बलात्कार किया गया। सेंगर पर इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और शशि सिंह इस मामले में सह अभियुक्त है।
उत्तर प्रदेश के इस बहुचर्चित कांड में पीड़िता उस समय गंभीर रुप से घायल हो गई थी जब उसकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी । यह घटना 28 जुलाई को हुई थी । इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि वह और उसका वकील गंभीर रुप से घायल हो गए थे ।
इस हादसे के बाद पहले पीड़िता का इलाज लखनऊ में हुआ किंतु बाद में उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद पीड़िता और वकील को उपचार के लिए एम्स लाया गया । केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) इसे मामले की जांच कर रही है।