उन्नाव बलात्कार कांड: कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई उन्नाव ले गई

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव बलात्कार कांड के आरोपी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) उन्नाव ले गयी। ;

Update: 2018-04-15 15:42 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव बलात्कार कांड के आरोपी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) उन्नाव ले गयी। 

सेंगर को सीबीआई की विशेष अदालत ने कल सात दिन के लिए जांच एजेंसी को रिमांड पर दिया है। जांच एजेंसी इस दौरान आरोपी विधायक से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाएगी। सेंगर को 21 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा। 

Unnao rape case: Aide of BJP MLA Kuldeep Singh Sengar Shashi Singh has been detained by CBI. #Lucknow pic.twitter.com/qjrZaOVbKm

— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2018


 

इस मामले की जांच कर रही सीबीआई मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपी विधायक को घटनास्थल भी ले जा सकती है। सीबीआई ने इस मामले की एक अन्य आरोपी शशि सिंह को रिमांड पर लेने की कोशिश की है। शशि सिंह पर आरोप है कि यही पीड़िता को विधायक के पास ले गयी थी। 

दूसरी ओर, पीड़िता के परिवार ने विधायक के समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि गवाहों को प्रभावित करने के लिए धमकी दी जा रही है। पीड़िता के चाचा ने कहा, “मुझे और मेरे परिवार को जान से मारा जा सकता है।

मेरे भाई को पहले ही मार दिया गया। हालांकि, मैं सीबीआई की जांच से संतुष्ट हूं।” विधायक को सीबीआई ने 13 अप्रैल को तड़के पांच बजे हिरासत में लिया था। 17 घंटे चली लम्बी पूछताछ के बाद उसे दस बजे रात गिरफ्तार किया गया। राज्य सरकार ने इस बहुचर्चित मामले की जांच 12 अप्रैल को सीबीआई के सुपुर्द की थी।  सीबीआई बलात्कार मामले के साथ ही पीड़िता के पिता की मृत्यु और उन पर दर्ज एक मुकदमें की भी जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News