उन्नाव केस : बुजुर्ग पिता की गुहार,बेटी के गुनहगारों को मिले मौत की सजा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार पीड़िता की मौत से आहत पिता ने हत्यारों को जल्द से जल्द मौत की सजा दिये जाने की गुहार लगायी

Update: 2019-12-07 11:44 GMT

उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार पीड़िता की मौत से आहत पिता ने हत्यारों को जल्द से जल्द मौत की सजा दिये जाने की गुहार लगायी है।
जिले के बिहार क्षेत्र में गुरूवार तड़के बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया गया था। करीब 90 फीसदी जली हालत में पीड़िता को लखनऊ से एयर एंबुलेंस से ले जाकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

बेटी की मौत से आहत 65 वर्षीय पिता ने शनिवार को कहा “ मेरे परिवार को रूपया पैसा नहीं चाहिये। मेरी बेटी को इंसाफ चाहिये। मौत का बदला सिर्फ मौत होता है। बेटी की मौत के गुनाहगारों को बगैर देर किये फांसी मिले या उन्हे दौड़ा कर गोली मार दी जाये।”

बुजुर्ग ने कहा कि उनके परिवार को आरोपी जान की धमकी सरेआम देते थे। मुकदमा वापस न लेने या मुंह खोलने पर जान से मारने और आग के हवाले करने की धमकी उनकी पुत्री और परिजनो को कई बार मिली। पुलिस को इसकी जानकारी दी लेकिन वे हर बार उन्हे टरका देते थे।

उन्होने कहा कि बेटी की मौत की खबर उन्हे समाचार पत्र से आज सुबह मिली। जिला अथवा पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी उन्हे इसकी सूचना देने नहीं आया। यहां तक की कोई नेता अथवा क्षेत्रीय विधायक भी उनके परिवार की खैरियत पूछने नही आया।

इस बीच बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये बिहार कस्बे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण पिछले दो दिनों से अपने घरों में दुबके हुये हैं।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में लापरवाही बरतने की पुष्टि होने पर पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News