भाजपा सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी
उन्नाव ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी का मामला उन्नाव कोतवाली में दर्ज कराया गया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-03 21:51 GMT
उन्नाव ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी का मामला उन्नाव कोतवाली में दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात श्री साक्षी महराज के कार्यालय 138, गदनखेडा, उन्नाव में उनके मोबाइल नम्बर 9412569999 जो उनके निजी सचिव, अशोक कटियार के पास रहता है, पर मोबाइल नं0 240940693 से समय रात्रि नौ बजकर 11 मिनट से नौ बजकर 20 मिनट तक अज्ञात व्यक्ति द्वारा साक्षी महाराज, अन्य वरिष्ठ नेता और निजी सचिव को गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। इस संबंध में अशोक कटियार की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।