उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव बलात्कार काण्ड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज तड़के केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव बलात्कार काण्ड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज तड़के केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुलदीप को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया ।
#BJP MLA #KuldeepSinghSengar accused in #UnnaoRapeCcase detained by the Central Bureau of Investigation
Read @ANI Story | https://t.co/VMHaUO5W2Q pic.twitter.com/W3UgrHAU4G
#WATCH Earlier visuals of BJP MLA Kuldeep Singh Senger, main accused in Unnao rape case, detained by CBI. pic.twitter.com/k9krGucGD1
Unnao Rape Case: BJP MLA Kuldeep Singh Sengar's questioning by CBI underway: CBI Source
राज्य सरकार ने कल ही इस मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द की थी।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ कर रही है ।