अवैध गर्भपात करने वाला संचालक पहुंच से दूर
पुनहाना चौक के निकट निजी अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किए जाने के मामले में पुलिस अभी तक अस्पताल संचालक डाक्टर का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका है;
होडल। पुनहाना चौक के निकट निजी अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किए जाने के मामले में पुलिस अभी तक अस्पताल संचालक डाक्टर का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका है। रविवार को इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी महिला नर्स को अदालत में पेश कर रविवार को ही जेल भेज दिया गया जबकि मामले में लिप्त एक आरोपी युवक को सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि जिला चिकित्सा अधिकारी डा. आदित्य स्वरुप गुप्ता ने होडल में अवैध रूप से गर्भपात केन्द्र चलाए जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पुनहाना चौक के निकट बी.एस. नर्सिंग होम के नाम से चलाए जा रहे अस्पताल में अचानक छापेमारी की थी। जिसके तहत स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा अस्पताल में एक नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया।
नकली ग्राहक ने अस्पताल के अंदर बैठे डाक्टरों से गर्भपात कराने की बात की और 7 हजार रुपये में सौदा हो गया। नर्सिंंग होम के डाक्टरों ने जैसे ही गर्भपात की कार्रवाई शुरू की,उसी दौरान स्वास्थ विभाग की टीम के सदस्यों ने पुलिस के साथ अस्पताल छापा मार दिया और नकली ग्राहक द्वारा दिए गए 7 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। स्वास्थ विभाग की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मामले में लिप्त एक महिला और एक युवक को मौके पर ही काबू कर लिया था।