अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रेलवे पुल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-21 18:36 GMT
होडल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रेलवे पुल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सुनील कादयान ने बताया कि बीती देर सांय हसनपुर रेलवे पुल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक ही पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।