रेलवे ट्रैक में मिली अज्ञात युवक की लाश

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने कपड़े की बंद पड़ी मिल बीएसी से लगे रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली है;

Update: 2017-09-26 14:06 GMT

राजनांदगांव। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने कपड़े की बंद पड़ी मिल बीएसी से लगे रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर रामनगर मोतीपुर मोहल्ले से कुछ लोगों ने ट्रेन से गिरकर युवक की मौत की जानकारी दे रहे हैं।

फिलहाल मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हुई है।  सुबह 7 बजे लाश को लोगों ने देखा, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्र के चलते पदयात्री व अन्य संसाधनों के साथ लोग राजनांदगाँव के धर्मनगरी डोंगरगढ़ दर्शन के लिए पहुंचते हैं, संभवत: युवक भी ट्रेन से दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ स्थित बमलेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहा होगा।

राजनांदगांव पुलिस ने  अपील की है कि मृत युवक की जानकारी यदि किसी को पता हो तो राजनांदगांव पुलिस को सूचना दें। लाश राजनांदगांव के मेडिकल हॉस्पिटल के चीरघर में रखी गई है।

Tags:    

Similar News