अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ससुराल जा रहे एक युवक गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-24 11:34 GMT
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ससुराल जा रहे एक युवक गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुरलीपुरवा करेहना निवासी तेजे यादव (35) कल रात साइकिल पर सवार होकर देवरायपुर गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। खरचहा चौराहे के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई ।
घटना के बाद हत्यारे फरार हो गये । हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका । पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।