अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने सुझाव दें विश्वविद्यालय : दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के कारण ठप हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं उनके विशेषज्ञ प्रोफेसर्स से सुझाव मांगे हैं;

Update: 2020-05-01 23:17 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के कारण ठप हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं उनके विशेषज्ञ प्रोफेसर्स से सुझाव मांगे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कई विश्वविद्यालयों में बिजनेस फैकल्टी भी है। वे सभी विश्वविद्यालय दिल्ली सरकार को सुझाव दें कि कोविड-19 की वजह से पटरी से उतर चुकी दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधीन सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इसी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सिसोदिया ने कोविड-19 की वजह से पटरी से उतर चुकी दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए विश्वविद्यालयों की बिजनेस फैकल्टी से सलाह मांगी।

इस दौरान, केजरीवाल ने सभी विश्वविद्यालयों को तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है, ताकि कोविड-19 की वजह से होने वाले शैक्षिक कार्य के नुकसान को कम किया जा सके।

कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कार्य काफी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में सरकार का प्रयास है कि तकनीक का इस्तेमाल करते हुए छात्रों का कम से कम नुकसान होने दिया जाए।

केजरीवाल ने कहा, सभी विश्वविद्यालयों को दिल्ली सरकार की तरफ से जो मदद की जरूरत होगी, उसे हम उपलब्ध कराएंगे। विश्वविद्यालय कोविड-19 का सामना करने के लिए तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। सभी लोग तकनीक का पूरा फायदा उठाएं, ताकि शैक्षिक कार्य चलता रहे और किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Full View

Tags:    

Similar News