संयुक्त राष्ट्र​​​​​​​  ने सोमालिया में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने गलकायो एवं मोगादिशु शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की;

Update: 2018-11-27 18:23 GMT

संयुक्त राष्ट्र। सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने गलकायो एवं मोगादिशु शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में प्रसिद्ध मौलवी एवं कुछ नागरिकों की मौत हो गयी थी। 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सोमालिया में विशेष प्रतिनिधि निकोलस हेयसोम ने कहा कि निर्दोष बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की अंधाधुंध हत्या के जरिये कोई वैध राजनीतिक एजेंडा आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

संयुक्त राष्ट्र सोमालिया मिशन के प्रमुख श्री निकोलस ने कहा,“ मोगादिशु एवं गलकायो में नागरिकों पर सोमवार को हुए हमले के जरिए हिंसक चरमपंथियों ने मानव जीवन की पवित्रता का अपमान किया है। संयुक्त राष्ट्र आतकंवाद का खात्मा करने के लिए सोमालिया की सरकार एवं नागरिकों के साथ खड़ा है।”
आतंकवादी संगठन अल शबाब ने सोमालिया में सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला गलकायो के दक्षिण क्षेत्र में हुआ जिसमें सूफी मुस्लिम मौलवी अब्दिवेली अली एल्मी की मौत हुई। 
 

Tags:    

Similar News