आरआईटी में जेईई-पीईटी के विद्यार्थियों हेतु अनूठी पहल

इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने जेईई और पीईटी परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल किया है। ....;

Update: 2017-03-31 17:55 GMT

रायपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने जेईई और पीईटी परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल किया है। इस पर जानकारी देते हुए एमईएस के सचिव शैलेंद्र जैन ने कहा की हमने जेईई और पीईटी के परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने आप को जांचने और परखने के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया है, जिसमे परीक्षार्थी में लॉग-इन कर ऑनलाइन टेस्ट पर क्लिक कर एग्जाम देकर अपने किए गए तैयारी का आंकलन कर सकते हैं ।

इसमें विभिन्न सेट्स में प्रश्न दिए गए हैं जिसे जेईई और पीईटी के विद्यार्थी हल कर अपने आप को मेन एग्जाम के लिए तैयार कर सकते हैं और साथ ही यह भी जान सकते हैं की उन्हें कौन से विषय जैसे गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री में और ज्यादा ध्यान देने और तैयारी करने की जरुरत है।

इससे विद्यार्थियों को जेईई और पीईटी के परीक्षा हेतु तैयारी करने में मदद मिलेगी और वे पूरी तरह अपने आप को मुख्य परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे।
 

Tags:    

Similar News