कनॉट प्लेस में अनोखा क्रिसमस सेलिब्रेशन, सैंटा क्लॉस बांट रहे मास्क
देशभर में शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के बाजार भी जगमगा रहे हैं;
नई दिल्ली। देशभर में शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के बाजार भी जगमगा रहे हैं। हालांकि कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। इसके चलते मार्केट एसोसिएशन एहतियात बरत रहे हैं। कनॉट प्लेस मार्केट में क्रिसमस के मौके पर सैंटा क्लॉस मास्क, सेनिटाइजर की छोटी बॉटल और कैंडी लोगों को बांट रहे हैं।
दरअसल क्रिसमस और नए साल को देखते हुए हर साल बाजारों और पर्यटन स्थलों पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। हालांकि इस बार कोरोनावायरस के चलते बाजारों में हर साल की तरह रौनक कम है लेकिन लोगों में उत्साह फिर भी बरकरार है।
कनॉट प्लेस मार्केट में दो सैंटा क्लॉस घूम रहे हैं जो लोगों को कोविड को लेकर जागरूक कर रहे हैं, तो वहीं लोगों को गिफ्ट्स भी बांट रहे हैं। हालांकि कोविड के कारण इस बार सैंटा क्लॉस मास्क और सेनिटाइजर की छोटी बॉटल ही बांट रहे हैं। वहीं मार्केट को सेनिटाइज करने का काम भी कर रहे हैं, ताकि आने वाले लोग सुरक्षित रहें।
कनॉट प्लेस मार्केट की एसोसिएशन न्यू दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) के एक्सिक्यूटिव मेंबर अमित गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, ये वक्त मार्केट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। लेकिन कोविड का समय भी चल रहा है। इस वजह से हमने अपने 2 स्टाफ को ट्रेन किया है जो कि मार्केट को सेनिटाइज कर रहे हैं तो वहीं मास्क, सेनिटाइजर की बॉटल और कैंडी बाट रहे हैं।
ये सैंटा क्लॉस 24 दिसंबर और आज के लिए मार्केट में मौजूद रहेंगे और 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक मार्केट में घूम कर लोगों को जागरूक भी करेंगे।