वोट डालने के बाद बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल- भाजपा सभी सीटों पर जीत रही है

राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक शुरु हो गया

Update: 2023-11-25 08:28 GMT

जयपुर।  राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक शुरु हो गया। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता मतदान शाम छह बजे तक सकेंग। इस दौरान पांच करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल अपना वोट डालने बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ संख्या 174 पहुंचे। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि भाजपा सभी सीटों पर जीत रही है।

राजस्थान विकास के मुद्दों पर वोट करने वाला है। मैंने सभी से अपील की है कि वो शत प्रतिशत मतदान करें। बीजेपी की सरकार राजस्थान में बनने वाली है।"

Full View

Tags:    

Similar News